Shyam Teri Bansi Pukare Lyrics
Movie : Geet Gaata Chal(1975)
Shyam Teri Bansi Pukare Lyrics
Movie : Geet Gaata Chal(1975)
Lyricist: Ravindra Jain
Lyricist: Ravindra Jain
Singer: Arti Mukherji, Jaspal Singh
Singer: Arti Mukherji, Jaspal Singh
श्याम तेरी बंसी
पुकारे राधा नाम
श्याम तेरी बंसी
पुकारे राधा नाम
लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम
पुकारे राधा नाम
लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम
श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम
श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम
लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम
लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम
श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम
लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम
लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम
सांवरे की बंसी को बजाने से काम
सांवरे की बंसी को बजाने से काम
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम
सांवरे की बंसी को बजाने से काम
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम
जमुना की लहरे बंसीबत की छैया
किसका नही है कहो क्रिश्न कन्हैया
किसका नही है कहो क्रिश्न कन्हैया
जमुना की लहरे बंसीबत की छैया
किसका नही है कहो क्रिश्न कन्हैया
श्याम का दीवाना तो सारा ब्रिज धाम
श्याम का दीवाना तो सारा ब्रिज धाम
किसका नही है कहो क्रिश्न कन्हैया
श्याम का दीवाना तो सारा ब्रिज धाम
श्याम का दीवाना तो सारा ब्रिज धाम
लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम
सांवरे की बंसी को बजने से काम
सांवरे की बंसी को बजने से काम
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम
सांवरे की बंसी को बजने से काम
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम
कौन जाने बाँसुरिया किसको बुलाए
जिसके मॅन भाए वो उसी के गुण गाए
जिसके मॅन भाए वो उसी के गुण गाए
कौन जाने बाँसुरिया किसको बुलाए
जिसके मंन भाए वो उसी के गुण गाए
कौन नही कौन नही बंसी की धुन का गुलाम
जिसके मंन भाए वो उसी के गुण गाए
कौन नही कौन नही बंसी की धुन का गुलाम
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम
श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम
श्याम तेरी बंसी कन्हैया तेरी बंसी पुकारे राधा नाम
लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम
श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम
श्याम तेरी बंसी कन्हैया तेरी बंसी पुकारे राधा नाम
लोग करे मीरा को यूँ ही बदनाम
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम
राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम
No comments:
Post a Comment